बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा  

प्ले ग्रुप से कक्षा केजी तक के बच्चों के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता

बरेली: बरेली जिले के डीडीपुरम स्थित बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में 13 और 14 अक्‍टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्‍वती की वंदना करते हुए उनके माल्‍यार्पण के साथ ही दीप प्रज्‍जवलित करके की गई।

बीबीएल पब्लिक स्कूल में यह प्रतियोगिता प्ले ग्रुप से कक्षा केजी तक के बच्चों के लिए आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी आकर्षक भूमिका अदा कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बच्‍चों ने विभिन्‍न विषयों जैसे- प्राकृतिक संपदा, कार्टून, सहायक, सब्जी, फल, परी कथायें, पौराणिक चरित्र, विज्ञान, भारतीय नायक, अनेकता में एकता से संबंधित विभिन्न भूमिकाओं को बहुत ही आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शित करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन का संदेश दिया।

बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा  

प्रधानाचार्या ने दीं बच्‍चों को भविष्‍य की शुभकामनाएं

इसके साथ-साथ बच्चों ने भारत में हो रहे तकनीकी विकास का उल्लेख करते हुए उसके सीमित उपयोग का संदेश दिया। निर्णायक मण्डल के रूप में विद्यालय की अकादमिक प्रमुख विमलजीत कौर ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। वहीं,  प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना जोशी ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए विद्यालय का सहयोगी बनकर उनके साथ बने रहने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को भवष्यि के लिए शुभकामनाएं दीं।

बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा  

बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा  

बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा  

बीबीएल पब्लिक स्‍कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्‍चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा