Farmers Protest: भाकियू नेता राकेश टिकैत की सरकार को चुनौती, शंभू बॉर्डर को बताया ‘पाकिस्तान’ का बॉर्डर

मेरठ: जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंनने कहा कि या तो सरकार सुधर जाए, नहीं तो जब हम मेरठ आ सकते हैं तो दिल्ली भी जा सकते हैं।

इसके साथ ही किसान नेता टिकैत ने शंभू बॉर्डर को ‘पाकिस्तान का बॉर्डर’ बता दिया। उन्होंसने कहा कि कील कांटे लगाकर वहां के हालात ही ऐसे बना दिए हैं। टिकैत ने कहा कि किसान कई फाड़ में है, इसका भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

14 मार्च को दिल्ली की कॉल: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा तो बातचीत से ही समाधान निकल सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि आगे क्या करना है। टिकैत ने कहा कि 14 मार्च को दिल्ली की कॉल है, लेकिन उस दिन ट्रैक्टर से नहीं जाएंगे। 26 और 27 फरवरी को हाइवे पर ट्रैक्टर खड़े करके विरोध जताने की को बात थी, उस पर टिकैत ने कहा कि प्रस्ताव एसकेएम को भेज दिया था और कल 40 संगठनों की बैठक है, वहां फाइनल होगा क्या करना है, लेकिन आंदोलन बड़ा होगा। मेरठ कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई और किसान बैरिकेटिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में जबरन घुसे। किसान नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर से ही कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।