Fatehpur: अवैध मीट कारोबारियों पर एक्‍शन, गरजा बुलडोजर

फतेहपुर: फतेहपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मीट कारोबारियों के खिलाफ फिर से हल्ला बोल दिया है। एफएसडीए के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश तिवारी के साथ मिलकर अवैध मीट करोबारियों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एफएसडीए ने नगर पालिका क्षेत्र के रेल बाजार, इस्माइलगंज सादीपुर में अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई मीट, चिकन शॉप पर कार्रवाई हुई, जिनमें रेल बाजार स्थित मोहम्मद शाकिर, जमील की मीट शामिल थी। इसी तरह सादीपुर स्थित अंसार अहमद मीट शॉप, इस्माईलगंज सादीपुर स्थित मोहम्मद जैद की मीट शॉप की दुकान पर भी एक्शन हुआ।

Fatehpur: अवैध मीट कारोबारियों पर एक्‍शन, गरजा बुलडोजर

टीम में रही इनकी मौजूदगी

टीम ने इस्माइलगंज शादीपुर स्थित नफीस चिकन शॉप को मौके पर ध्वस्त कराने की कार्रवाई की। ये सभी अवैध रूप से मीट की दुकानों का संचालन करते मिले। ऐसे में इनके संचालकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। टीम में मजिस्ट्रेट प्रकाश प्रकाश तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबाबू, नगर पालिका अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद के साथ स्थानीय पुलिस के एसएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Fatehpur: अवैध मीट कारोबारियों पर एक्‍शन, गरजा बुलडोजर