असोथर थानाध्यक्ष के प्रयासों का दिखा असर, उमड़े लोग

जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने उमड़े लोग

Fatehpur: असोथर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें असोथर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या की पहल रंग लायी। लोगों की गई अपील का असर दिखा और बड़ी संख्या में लोग जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने उमड़े। इस दौरान राघवेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह सहित छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।

एक निजी गेस्ट हॉउस में साइबर अपराध से निपटने के लिए एक घंटे की कार्यशाला रखी गई थी। जहां पर साइबर विशेषज्ञ डॉक्टर रक्षित टंडन ने वर्चुअली लोगों को जागरूक किया। साइबर विशेषज्ञ नोएडा से जुड़े थे। उन्हें ऑनलाइन देखने और सुनने के लिए असोथर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने एलसीडी टीवी और अन्य उपकरणों की व्यवस्था की थी। जागरूकता कार्यशाला में भाग लेने आए लोगों ने कार्यक्रम के साथ ही फतेहपुर पुलिस और पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की सराहना की।

Fatehpur

राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या के प्रयासों और अपील का असर रहा की लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी। ऐसे कार्यक्रम से लोगों को साइबर अपराध के प्रति जानकारी होती है। तो वहीं वो स्वयं भी साइबर अपराध नहीं करते हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।