फतेहपुर: लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से भेंट कर औद्योगिक विकास पर चर्चा की। भेंट करने वालों में अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव सहित अन्य लोग शामिल थे। डीएम ने सभी से गर्मजोशी के साथ मिलकर सीएम की मंशा को लागू करने की प्रतिबद्धता दिखाई।
जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही उद्योग बंधु की बैठक प्रस्तावित थी। लेकिन सभी मामलों को समझने के लिए डीएम सी इंदुमती ने बैठक को अग्रेषित कर दिया था। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह और उनके पदाधिकारियों ने भेंट कर मामले को बिंदुवार अवगत कराया। डीएम सी इंदुमती ने उद्यमियों से जिले के उद्योग और रोजगार पर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लउभा पदाधिकारियों से कहा, जनपद में आप लोगों के सहयोग से रोजगार के अवसर बनेंगे। मेरा प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की रोजगार परक योजनाओं को जमीन ओर उतारा जाएगा।
उद्यमियों के लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले हैं। जिससे सरकार की मंशा से अधिक से अधिक उद्यमियों को जोड़ा जा सके। डीएम ने कहा, बहुत जल्द उद्योग बंधु की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे। उद्यमियों से अपील करते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा, आपस में मिलकर फतेहपुर के औद्योगिक विकास को गति देंगे। उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ नवागांतुक डीएम सी इंदुमती का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। इस पर जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव सहित अन्य उद्यमियों को धन्यवाद दिया।