Fatehpur: जिलेभर में FSDA की कार्रवाई से हड़कंप, इस अधिकारी ने संभाली कमान

फतेहपुर: खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों की कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा है। अवैध कारोबारी जहां मुंह छिपाते बच रहे हैं तो वहीं, जो मौके पर मिला उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जा रहा है। इस कार्रवाई की कमान सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय देवेंद्र पाल सिंह ने संभाली है। वह मौके पर पहुंचकर नमूने भरने से लेकर खाद्य कारोबारी के खिलाफ कड़े कदम भी उठा रहे हैं।

एफएसडीए ने नवरात्रि के पर्व पर विशेष अभियान चलाया है। यह अभियान सामान्य छापेमारी के साथ ही व्रत में फल आदि खाने वालों के खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाया जा रहा है। इसमें फल पकाने से लेकर उसके संग्रहण और अन्य तामझाम शामिल हैं। शहर स्थित नउवाबाग के मिलन किराना स्टोर से काजू, किशमिश का  नमूना, अलीपुर के हरीशंकर किराना स्टोर से मूंगफली दाना सहित कुल तीन नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह सिविल लाइन्स स्थित सुपर बिंदकी किराना स्टोर से मूंगफली दाना,  खागा के गुलाब प्रोविजन स्टोर से छोहारा, खागा के अतुल केसरवानी की दुकान से बादाम और खागा के ही खाद्य कारोबारी उमेश चंद्र केसरवानी के यहां से मूंगफली का दाना जाँच के लिए भेजा।

Fatehpur: जिलेभर में FSDA की कार्रवाई से हड़कंप, इस अधिकारी ने संभाली कमान

नोटिस देकर मांगा जवाब

एफएसडीए की टीम केला पकाने का कारोबार करने वाले उस्मान फूड एण्ड कोल्डस्टोरेज के यहां पहुंची। यह स्टोरेज थाना कोतवाली स्थित रामगंज पक्का तालाब में स्थित है। केला पकाने के एसी प्लांट में कई खामियां मिली। ऐसे में यहां पर पांच हजार मूल्य के डेढ़ कुंतल कटे केलों को मौके पर नष्ट कराया गया। साथ ही कारोबारी को नोटिस जारी हुई है। उससे सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

गाजीपुर केला कारोबारी पर लगाया प्रतिबंध

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय देवेंद्र पाल सिंह ने छापेमारी करते हुए गाजीपुर के केला कारोबारी पर बिक्री के लिए प्रतिबंध लगाया दिया है। इस कारोबारी के यहाँ केला पकाने में बड़ी खामियाँ मिली थीं। इसके बाद एफएसडीए के अधिकारियों ने यह कदम उठाया। टीम ने गाजीपुर के आसिफ उर्फ़ बबलू के यहां से 50 किलोग्राम सड़े केले भी नष्ट कराए।

Fatehpur: जिलेभर में FSDA की कार्रवाई से हड़कंप, इस अधिकारी ने संभाली कमान

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

खाद्य सुरक्षा की प्रवर्तन टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव, अरविन्द कुमार सिंह, राम बाबू, पूजा गुप्ता शामिल हैं। ये सभी अधिकारी चुन चुन के औचक छापेमारी कर रहे हैं। ऐसे में अवैध खाद्य कारोबारियों पर लगाम भी लग रही है।