फतेहपुर: यूपी बोर्ड में Top 10 में रैकिंग, फिर भी विद्यालय में नए एडमिशन में भारी गिरावट

फतेहपुर: जिले का एक ऐसा विद्यालय है, जो यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की रैंकिंग में आता है। इसके बाद भी वहां पर नए प्रवेश की संख्‍या में भारी गिरावट दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, शौक्षिक सत्र 2022-23 में इस विद्यालय की दो छात्राओं ने प्रदेश की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाई थी।

ऐसे में उम्‍मीद थी कि इस विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश होंगे, क्‍योंकि माना जाता है कि शीर्ष रैंकिंग में आने के बाद इस विद्यालय में प्रवेश के लिए अभिभावकों और विद्यार्थियों की मुहर जरूर लगेगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ तभी तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस सत्र में प्रवेश की संख्‍या गिर गई। ऐसे में कहा जा सकता है कि रैंकिंग में आने के बाद भी विद्या‍र्थियों और अभिभावकों का इस विद्यालय से मोह भंग हुआ है।

विद्यालय की दो छात्राओं ने यूपी में हासिल किया था 9वां स्‍थान

जिला मुख्‍यालय के राधानगर में जय मां सरस्‍वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज है। यहां पर पिछले सत्र में विद्यालय की दो छात्राओं ने प्रदेश की वरीयता सूची में संयुक्‍त रूप से नौवां स्‍थान हासिल किया था। इनमें इंटर की छात्रा दीक्षा द्विवेदी और हिमांशी सिंह शामिल थीं। इन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 अंक में सयुंक्त रूप से 479 अंक अर्जित किए थे। इसके बाद विद्यालय में जबरदस्‍त जश्‍न भी मनाया गया था। साथ ही साथ कई अन्‍य विद्यार्थी भी अच्‍छे अंकों से पास हुए थे। इसके बाद से ही माना जाने लगा था कि विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश होंगे, क्‍योंकि विद्यालय ने इसके पूर्व भी रैंकिंग के प्रभाव को भुनाने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जब विद्यालय का नाम शीर्ष रैंकिंग में शामिल हुआ था तब जिले भर में वॉल पेंटिंग कराकर श्रेय भी खूब लिया था। इसका असर हुआ और तेजी से विद्यालय के नामांकन भी हुए थे।

फतेहपुर: यूपी बोर्ड में Top 10 में रैकिंग, फिर भी विद्यालय में नए एडमिशन में भारी गिरावट

हालांकि, इस बार शीर्ष रैंकिंग में आने के बाद भी अभिभावकों और विद्यार्थियों का मोह भंग हुआ है। यह हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं। अभिलेखों के अनुसार, राधा नगर स्थित जय मां सरस्‍वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में 2022-23 सत्र के लिए कक्षा नौ में 161 बालक, 83 बालिकाओं सहित कुल 244 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया और कक्षा 11 के लिए 127 बालक, 83 बालिकाओं सहित कुल 210 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। वहीं, इस वर्ष यानी नए सत्र 2023-24 में यह आंकड़ा तेजी से गिरा। इस बार कक्षा नौ में 112 छात्र, 48 छात्राओं सहित 160 ने प्रवेश लिया और कक्षा 11 में 117 छात्र, 67 छात्राओें सहित 184 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इस तरह कक्षा नौ में 160 और कक्षा 11 में 184 सहित केवल 344 ही नए प्रवेश हुए।

छात्राओं का प्रवेश भी तेजी से गिरा

पि‍छले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग 110 विद्यार्थियों ने कम प्रवेश लिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि जय मां सरस्‍वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज से छात्र-छात्राओं का मोह भंग हो रहा है। इस विद्यालय में अधिकतर छात्राओं ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। फिर भी छात्राओं का प्रवेश तेजी से गिरा है।

इस मामले पर प्र‍बंधक विनय प्रताप सिंह का क्‍या कहना है जल्‍द ही अगले अंक में पढ़ें…।

 

ये वीडियो भी देखें: