फतेहपुर: पहले बोला चाचा, फिर की तमंचे के बल पर लूट

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं कि वह चाचा बोलकर तमंचे के बल पर लूट कर रहे हैं। इतना ही नहीं मारपीट भी इस तरह कि पीड़ित खून से लथपथ हो जाए। मामले पर पुलिस ने बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी पीड़ित दहशत में हैं, और पुलिस से आरोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करने की मांग की है।

जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में बड़ी घटना हुई। चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से अमौली गए थे। शाम साढ़े छह बजे के आसपास घर वापस लौटते समय मटरी गांव के पास कुछ लोगों ने उन्‍हें आवाज दी। उन्‍होंने बाइक रोकी तभी आठ से दस लोगों ने उन्हें तमंचे की बट से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बीच आरोपियों ने उनकी सोने की चैन, सोने की अंगूठी और 15 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

Fatehpur

पीड़ित के पुत्र धीरेंद्र सिंह ने बताया कि चांदपुर थाने में 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी 397, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। तो वहीं मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा और क्षेत्राधिकारी पहुंचे हैं। उन्होंने मामले की जानकारी ली और पड़ताल की। साथ ही पीड़ित चंद्रपाल सिंह को चिकित्‍सकीय जांच के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। स्‍थानीय पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं।