फतेहपुर: उद्योग बंधु की बैठक में नहीं पहुंचे शीर्ष अधिकारी, नाराज डीएम ने जारी किया नोटिस

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने दोबारा ऐसी गलती पर शासन को रिपोर्ट भेजने की दी चेतावनी  

फतेहपुर: उद्योग बंधु की बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने से डीएम सी इंदुमती का पारा चढ़ गया। उन्होंने मामले पर नाराजगी जताते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया। डीएम ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में यदि जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं आए तो शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बैठक में सीडीओ सूरज पटेल, एडीएम अविनाश त्रिपाठी, लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, उद्योग उपायुक्त चंद्रभान सिंह मौजूद रहे।

गांधी सभागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सी इंदुमती की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई। यहां पर बैठक शुरू होते ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय लिया और बिंदुवार जानकारी ली। इसी बीच डीएम को जानकारी मिली कि पुलिस विभाग, एनएचआई, अधिशाषी अभियंता पीएम जीएसवाईआरईडी सहित कई शीर्ष जिम्मेदार अधिकारी नहीं आए। बल्कि इन सभी अधिकारियों अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेज कर बैठक की खानापूर्ति की।

फतेहपुर: उद्योग बंधु की बैठक में नहीं पहुंचे शीर्ष अधिकारी, नाराज डीएम ने जारी किया नोटिस

अनुपस्थित अधिकारियों को फोन पर लगाई फटकार

डीएम सी इंदुमती ने बैठक में न आने वाले अधिकारियों के बारे में जानकारी ली। इस बैठक में मौजूद उनके अधिकारियों से फोन करवाकर खुद फटकार लगाई और अगली बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए। वहीं, सीएफओ उमेश गौतम ने औद्योगिक इकाइयों की फायर एनओसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। इस पर लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने सहमति जताई। औद्योगिक क्षेत्र में 33 केवीए की नई लाइन के लिए टेंडर हो चुका है, जल्द ही इस पर कार्य होगा।

फतेहपुर: उद्योग बंधु की बैठक में नहीं पहुंचे शीर्ष अधिकारी, नाराज डीएम ने जारी किया नोटिस

उद्योग बंधु की बैठक में लउभा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव, सदस्य वीरेंद्र सिंह, फारूक अहमद, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, गौरव त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त सुरेश कुशवाहा, सीएफओ उमेश गौतम, लउभा सदस्य गोविन्द बाबू टाटा सहित कई जिम्मेदार अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।