लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर शोरूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू   

लखनऊ: राजधानी में लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास एक फर्नीचर शोरूम में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह 10 बजे अचानक दुकान में रखी प्लास्टिक की कुर्सी में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बुझने की जगह आग बढ़ती चली गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान धुंए का गुबार लगातार उठता रहा। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्लास्टिक ट्रेडर्स शॉप के मालिक संजीव जायसवाल ने बताया- सुबह करीब 10 बजे के आसपास आग लगी है। आग के कारण का पता नहीं चला है। लेकिन शॉर्ट सर्किट होने से ही आग लग सकती है। संजीव ने बताया कि करीब 5 लाख से ज्यादा का माल जल गया है।

हो सकता था बड़ा हादसा

लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास लाइन से करीब 200 दुकानें हैं। किसी भी दुकान के बीच में गैप नहीं है। ऐसे में अगर आग तेजी से बढ़ती तो एक के बाद एक दुकान में आग लग सकती थी। इसके अलावा बिल्डिंग के पीछे शक्तिनगर ढाल इलाका है। यहां पर घनी आबादी रहती है। वहीं, घटना के समय अकबरनगर में ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की पूरी टीम मौजूद थी, ऐसे में जानकारी मिलते ही टीम तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।