सपा के लिए पीडीए का नारा सत्ता पाने का हथियार है: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा सिर्फ सत्ता पाने का हथियार है। केंद्र में रक्षा मंत्रालय संभालते समय और राज्य में सत्ता में रहते हुए पीडीए याद नहीं आता है। हम लोग सामाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते हैं। हम जब पिछड़ों के लिए सवाल उठाते हैं तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है।

अनुप्रिया पटेल पार्टी के स्थापना दिवस पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किसने किया था। हमने जब पिछड़ों की भर्ती को लेकर सवाल उठाए तो उन्हें दर्द हुआ। अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल सोनेलाल पटेल के मिशन को लेकर संघर्ष कर रहा हैं। 1995 में अपना दल का गठन हुआ। डॉक्टर साहब को असली श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके मूल्यों पर चलेंगे।

विपक्ष ने हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हम सब पहली बार मिल रहे हैं। मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे भाई बहन हैं, जो यूपी के हर जिले से मिर्जापुर और सोनभद्र पहुंचे। अनुप्रिया को तीसरी बार जिताने का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। मिर्जापुर में किसी ने हैट्रिक नही बनाई। ये चुटकी ली जाती थी। कुछ कमी हमसे रह गईं की हम दूसरी सीट नहीं जीत सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया। सवाल है कि विपक्ष ये भ्रम फैलाने में सफल कैसे हुआ? मोदी सरकार ने ऐसे कई फैसले लिए जो पिछड़े और दलितों के पक्ष में थे। इतना कुछ करने के बाद भी कुछ बाकी रह गया।

उन्‍होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती के मामले का निराकरण नहीं हुआ। ये उतार चढ़ाव चलते रहेंगे। वंचित वर्ग की आवाज उठाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। अपना दल हमेशा ही पिछड़ों का मुद्दा उठाता है। अपना दल के खिलाफ झूठ ब्रिगेड काम कर रही है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होता है। ये मैंने गलत नहीं कहा। हम कहते रहेंगे कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होता है।