नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मनी लान्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने एक और जांच की सिफारिश की है. जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने जेल से रंगदारी का रैकेट चलाने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
बता दें कि सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ लेने का आरोप है. जैन पर तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ दिल्ली की जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप है.
जैन ने सुकेश चंद्रशेखर से ली 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी!
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को शिकायत दी थी जिसमें उन पर उगाही का आरोप लगाया गया था. उस समय वे तिहाड़ की जेल नंबर 70 में थे. इतना ही नहीं उन पर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर शिकायत वापस लेने के लिए जेल प्रशासन के माध्यम से चंद्रशेखर को धमकी देने का आरोप है. एलजी को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने दावा किया था उन्होंने जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपए दिए थे. इसके अलावा उन्होंने आप पार्टी को भी 50 करोड़ दिए थे. इसके एवज में पार्टी उन्हें दक्षिण भारत में बड़ा पद देने वाली थी.
इसके बाद एलजी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धारा 17ए के तहत सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी. बता दें कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने मई 2022 में मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.