लखनऊ: रायबरेली रोड स्थित एसकेडी एकेडमी की वृन्दावन शाखा में एसकेडी (एजूकेशन एवं हेल्थ केयर) संस्थापक एसकेडी सिंह का जन्मोत्सव “स्थापना दिवस” गत वर्षों की भांति बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पांचों शाखाओं में विशेष सभा हुई, जिसका प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। बच्चों ने एवं सभी स्टॉफ ने कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक को सम्मानित करते हुए श्लोक गाकर की। संस्थापक ने बड़े ध्यान से सुना एवं प्रशंसा की।
इस अवसर पर वृन्दावन शाखा में विशेषपूजा एवं हवन का आयोजन विधि-विधान से किया गया। सभी कर्मचारियों ने एसकेडी सिंह की दीर्घायु व एसकेडी ग्रुप की उन्नति के लिए कामना की। एसकेडी कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों ने सम्मानित करते हुए इस दिन को हर्षोल्लास के साथ सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने मनाया। इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि एसकेडी सिंह ने इस संस्था की नींव रखने से लेकर आज तक कड़ी मेहनत की। एसकेडी ग्रुप के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एसकेडी डिग्री कॉलेज में डी. फार्मा कोर्स की व एसकेडी कोचिंग में टैलेण्ट सर्च एग्जाम को लॉन्च किया गया।
निदेशक ने कहा- एसकेडी सिंह एक बेमिसाल रत्न
साथ ही संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि 1 नवंबर एसकेडी सिंह का जन्मोत्सव (स्थापना दिवस) हमें हर वर्ष यह संदेश देकर प्रेरित करता है कि “कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल आधार है।” आप कई वर्षों से शिक्षा द्वारा समाज को शिक्षित करने में लगे हैं, जोकि अद्वितीय व अतुलनीय है। एसकेडी सिंह हम सभी के लिए एक बेमिसाल रत्न हैं।
इसके बाद एसकेडी सिंह ने ईश्वर को नमन करते हुए सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म भारतवर्ष में हुआ, जहां से इतनी अच्छी संस्कृति का समावेश हमारे जीवन में हुआ। मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे भौतिकी पढ़ाने का अवसर मिला एवं ईश्वर से यही प्रार्थना है कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करके समाज में शिक्षा का दीप प्रज्वलित करते रहें। संस्थापक एसकेडी सिंह ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सभी को विश्वास दिलाया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चे की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे।