GBC@IV: योगी सरकार के जीबीसी 4.0 में धरातल पर उतरा करोड़ों का निवेश

GBC@IV: लखनऊ में 19 फरवरी को आयोजित की गई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं को जमीन पर उतारा गया है। पूर्वांचल को 29 प्रतिशत, मध्यांचल को 14 प्रतिशत को मिला निवेश, पश्चिमांचल को 52 प्रतिशत तो बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत का निवेश हुआ है। बड़े निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में विश्वास जताया है।

बड़ी कंपनियां

-टोरंट पावर लिमिटेड- सोनभद्र में 22800 करोड़ का निवेश, रोजगार 4800

-ग्रीनको ग्रुप- सोनभद्र में 17181 करोड़ का निवेश, रोजगार 300

-IKEA ग्रुप- गौतमबुद्ध नगर में 4300 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-लोढ़ा ग्रुप- अयोध्या में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 100

-सर्राफ ग्रुप- मुरादाबाद में 1250 करोड़ का निवेश, रोजगार 1250

-अशोक लीलैंड- लखनऊ में 1000 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-एडवर्ब टेक्नॉलीज- गौतमबुद्ध नगर में 500 करोड़ निवेश, रोजगार 2000

-जेएसडब्ल्यू एनर्जी- सोनभद्र में 8000 करोड़ का निवेश, रोजगार 840

-टाटा टेक्नॉलाजी- लखनऊ में 4200 करोड़ का निवेश, रोजगार 450

-वरुण वेबरेज- प्रयागराज, अमेठी, गोरखपुर और चित्रकूट में 3500 करोड़ का निवेश, 1500 रोजगार

-सेंचुरी ग्रुप- मुरादाबाद में 4000 करोड़ का निवेश, रोजगार 800

-डालमिया सीमेंट-मिर्जापुर में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 2500