Gonda Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे इसकी शुरुआती वजह सामने आ गई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी भरा होने की वजह से ये हादसा हुआ। अब सवाल उठ रहा है कि जब ट्रैक पर पानी जमा था तो ट्रेन को जाने के लिए सिंगल क्यों दिया गया।
रेलवे ट्रैक पर भरा था पानी
ये हादसा अपने आप में काफी हैरान करने वाला है क्योंकि हर साल मॉनसून के सीज़न में रेलवे ट्रैक पर इसी तरह पानी भरा रहता है। ऐसे में रेलवे के कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करते हैं और उसके बाद ही ट्रेन को आगे जाने की सिग्नल देते हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर पानी जमा होने से ट्रैक धंस गया था या फिर कोई और वजह थी तो उसे समय रहते क्यों नहीं चेक किया गया। अगर ऐसा हुआ है तो यह रेलवे की बड़ी लापरवाही कही जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी वजह नहीं बताई गई है।
बता दें कि गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कई डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। जिलाधिकारी डॉ.नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।