सीएमएस की मेजबानी में अन्तरराष्ट्रीय आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर को

27 देशों के 300 कलाकारों की अनूठी संगीतमय प्रस्तुति से रूबरू होंगे लखनऊवासी

लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आगामी 20 अक्टूबर को इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से किया जा रहा है। इसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतज्ञ एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत करेंगे एवं विश्व स्तरीय संगीतमय प्रस्तुति से लखनऊवासियों को रोमांचित करेंगे। ‘कार्मिना बुराना’ नाम से विश्वप्रसिद्ध इस अन्तरराष्ट्रीय आर्केस्ट्रा प्रस्तुति में 200 से अधिक गायक व 100 से अधिक संगीतकार जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों को एकल गायन व सामूहिक प्रस्तुतिकरण के साथ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

यह जानकारी गुरुवार को यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की मेजबान सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने पत्रकारों को दी। पाण्डेय ने बताया कि यह अन्तरराष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा, आस्ट्रिया, एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (एबीआरएसएम), लंदन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो कि भारत-आस्ट्रिया के 75 वर्षीय राजनीतिक सहयोग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में महती भूमिका निभायेगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने आगे कहा कि ‘कार्मिना बुराना’ का प्रस्तुतिकरण प्रख्यात संगीतज्ञ विजय उपाध्याय के नेतृत्व में किया जायेगा। जिनमें लगभग 100 वाद्ययंत्रों के साथ सामूहिक गायन प्रस्तुतियाँ होंगी। इसके अलावा, एकल गायन में जीनस येगन, सोप्रानो लुइस कार्लोस, हर्नान्डेज ल्यूक, टेनर जुबिन अमीरी एवं चैरिटोन अपनी स्वरलहरियों की छटा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। पाण्डेय ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव में जिन 27 देशों के कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें आस्ट्रिया, अर्जेन्टीना, बोस्निया एण्ड हर्जेगोविना, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, क्रोएशिया, साइप्रस, ग्रीस, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, इजिप्ट, फिनलैंड, हंगरी, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैण्ड, रूस, स्लोवाकिया स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, स्पेन, स्विटजरलैण्ड, अमेरिका, वेनेजुएला एवं भारत प्रमुख हैं।

सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तरराष्ट्रीय आर्केस्ट्रा ‘जय जगत’ अर्थात समस्त मानवता का कल्याण हो’ की भावना पर आधारित है। सीएमएस का मानना है कि संगीत लोगों के बीच की दूरियों को मिटाकर एकता से सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है। उद्देश्यपूर्ण संगीत एवं ललित कलाओं की उपेक्षा के कारण आज समाज से संवेदनशीलता समाप्त होती जा रही है। ऐसे में यह संगीत महोत्सव लघु विश्व की अनूठी झाँकी प्रस्तुत करेगा साथ ही विश्व एकता व विश्व शान्ति का उद्घोष भी करेगा।

सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि नवाबों के इस शहर लखनऊ को अपने संगीत की सांस्कृतिक परम्परा पर गर्व है और अब इसी कड़ी में इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा के माध्यम से लखनऊवासी एक लाजवाब एवं आत्ममुग्ध कर देने वाली कला से रूबरू होंगे। शर्मा ने बताया कि इस अन्तरराष्ट्रीय संगीत समारोह का पहला प्रदर्शन आस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी में अभी हाल ही में सम्पन्न हुआ है। दूसरा प्रदर्शन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आगामी 28 अक्टूबर को सम्पन्न होगा जबकि तीसरा प्रदर्शन 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के लोटस टेम्पल के बहाई ऑडिटोरियम में किया जायेगा।

-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट