यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में घोर लापरवाही: आप

20 किमी की दूरी पर बनाया गया सेंटर, छात्राओं को परीक्षा छूटने का डर: शैलेंद्र सिंह राठौर

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा केंद्र बनाने और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आप के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कल्याणपुर स्थित राष्ट्र भारती इंटर कॉलेज का सेंटर राजाजीपुरम स्थित स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज में भेजा गया, जिसकी दूरी लगभग 15 से 20 किलोमीटर है।

इससे छात्राएं और उनके अभिभावक बेहद परेशान है, राजाजीपुरम में जाम का भी सामना करना पड़ रहा है, छात्राओं को परीक्षा छूटने का डर लगा रहता है। इसी तरह कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी दूर दराज के कॉलेज में लगाई गई है, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षको की ड्यूटी दो से तीन जगह तक लगा दी गई है। ऐसे में शिक्षकों को परेशान करने के लिए प्रधानाचार्य दूर ड्यूटी वाले केंद्र पर जबरन भेजने का काम कर रहे हैं। जिस विद्यालय के छात्रों का सेंटर जहां लगा है, वहीं पर उसी विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जो नियमानुसार गलत है, शिक्षकों से कहा जा रहा है कि परीक्षा के दौरान छात्रों को मोटिवेट करिए।

22 कक्ष निरीक्षकों में पहुंचे 6

राजधानी लखनऊ के बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज सहित गई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों कमी रही कॉलेज से 22 कक्ष निरीक्षकों की डिमांड की गई थी, उनमें से मात्र 6 कक्ष निरीक्षक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हिंदी का पहला पेपर था। जिसमें छात्र संख्या अधिकतम रहती है, कक्ष निरीक्षकों की कमी के चलते मजबूरन विद्यालय प्रशासन को एक कच्च निरीक्षक से ड्यूटी करवानी पड़ी, जो मानक के अनुरूप नहीं था। शिक्षकों की जिला विद्यालय कार्यलय में कोई शिकायत नहीं सुनी जा रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय से पूरे दिन गायब रहते हैं। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें दलाली का शिकार होना पड़ रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की शिकायत के संशोधन को लेकर मीडिया में झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। कार्यालय की ओर से जारी सूची जस की तस है एक शिक्षक की ड्यूटी दो-दो जगह अभी भी लगी हुई है। छात्र अभिभावक शिक्षक सभी परेशान है, शहर भर में एक छोर से दूसरे छोर पर भाग दौड़ कर रहे हैं। शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला विद्यालय कार्यालय में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।