स्वर्ण जयन्ती व्यापारी सम्मेलन में उठे जमीनी मुद्दे

स्वच्छता से व्यापार करें, संगठन चट्टान की तरह साथ में खड़ा रहेगा: मुकुन्द मिश्र

बस्ती: उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा ने शनिवार को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल स्वर्ण जयन्ती व्यापारी सम्मेलन को सिद्धि विनायक मैरेज हाल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि इमानदारी और स्वच्छता से व्यापार करें, संगठन उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। कहा संगठन का 50 वर्षों के संघर्ष का इतिहास रहा है, व्यापारियों का स्वाभिमान जब जब आड़े आया संगठन व्यापारियों के साथ रहा और सामने वाले को झुकना पड़ा।

मुकुन्द मिश्रा ने भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा करने तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने पर योगी सरकार के प्रति आभार जताया। केन्द्र सरकार से मांग किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी घोषणा की जानी चाहिये। बस्ती के व्यापारियों ने प्रमुखता से मांग उठाया कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी की तरह व्यापारियों का भी अपना एमएलसी होना चाहिये, जिसके समक्ष समाज अपनी समस्यायें रख सके और प्रतिनिधि के जरिये उनकी समस्यायें सदन के पटल तक पहुंचे। मुकुन्द मिश्रा ने इसका समर्थन किया और शासन तक इस मांग को ले जाने का व्यापारियों को भरोसा दिलाया।