Hathras Stampede: शासन पहुंची एसआईटी रिपोर्ट, अब कड़ी कार्यवाहियों का दौर होगा शुरू

Hathras Stampede: हाथरस कांड की एसआईटी रिपोर्ट को शासन भेजी गई। रिपोर्ट को आज सीएम योगी के सामने पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के परीक्षण के बाद दोषी पाए गए अफसर, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक क्राउड मैनेजमेंट का पर्याप्त इंतजाम न होने से स्थानीय प्रशासन पर गाज गिर सकती है। ए

डीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा बी की एसआईटी ने डेढ़ सौ अफसर, कर्मचारी, पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए हैं। सीएम ने हादसे के 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी । हालांकि एसआईटी को अपनी जांच पूरे करने में छह दिन लगे। आयोजन की शर्तों के अनुपालन की भी जांच हुई है । सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने आयोजकों को हादसे का दोषी पाया है। ये बात भी सामने आई है कि क्राउड मैनेजमेंट के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

हाथरस कांड पर एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट, 119 के बयान दर्ज

हाथरस कांड को लेकर बनी एसआईटी ने 300 पेज की अपनी जांच रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दी है। इसमें हाथरस के डीएम और एसपी समेत 119 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। हाथरस भगदड़ केस में 121 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।