नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मानसून की वजह से हालात खराब हैं। राजस्थान के जैसलमेर, पाली और जोधपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। जैसलमेर के मोहनगढ़ में 10 इंच, पोकरण में 7 इंच बारिश दर्ज की गई।
पाली में 10 इंच और जोधपुर में 9 इंच बारिश दर्ज की गई। पाली में बाढ़ के चलते शहर की 52 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं। यहां 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। उधर, बिहार में तेज बारिश के चलते सीतामढ़ी, गया, सुपौल, गोपालगंज के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गंडक, बागमती और कोसी नदी उफान पर है।
10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को 10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।
हिमाचल में 27 जून से अब तक 93 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 6 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 93 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 748 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 31 जुलाई को कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से आई फ्लैश फ्लड में 16 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 अब भी लापता हैं। राज्य में 53 सड़कें बंद हैं।
हिमाचल के रामपुर के समेज गांव में 1 अगस्त को बादल फटा था। तब से अब तक इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन लगाता जारी थी। आज 7 अगस्त को रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। ITBP के इंस्पेक्टर नानक चंद शर्मा ने कहा- हमें रेस्क्यू के लिए जिस पॉइंट पर जाना था, वह 2 किलोमीटर दूर है। तेज बारिश के कारण सड़कें धंस रही हैं। इसलिए हम रास्ते में फंस गए हैं।