देश के 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में गंगा नदी उफान पर; हिमाचल में 145 सड़कें बंद

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के कारण पांच जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बलिया-वारणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वारणसी में आज दूसरे दिन भी 85 घाटों पर नावें चल रहीं हैं। घाटों के किनारे के 500 से ज्यादा मंदिर भी गंगा में डूब हुए हैं। ​​प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का पानी 1200 घरों में घुस चुका है। शहर में करीब 5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

उधर, बिहार में गंगा और गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, सुपौल, नालंदा और गया जिले की 4 हजार आबादी बाढ़ की चपेट में है। बिहार में बीते 24 घंटे में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ राज्यों में तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।

11 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश (12 सेमी) का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है।