चक्रवाती तूफान से बंगाल में हुई जोरदार बारिश, पेड़ उखड़े, उड़ गए टीन-टप्पड़

Cyclone Remal Update: भारतीय उपमहाद्वीप में एक बार फिर चक्रवातीय तूफान आया. उस तूफान को रेमल चक्रवात (Cyclone Remal) नाम दिया गया. चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों में जोरदार आंधी चली और तेज बारिश हुई. तूफान से जन-हानि की तो अभी सूचना नहीं मिली, लेकिन कई स्थानों पर घर-मकान, टीन-शेड के क्षतिग्रस्त होने तथा पेड़ उखड़ने की खबर है.

चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके कैनिंग में लैंडफॉल भी हुआ है. कल रात सागर आईलैंड और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं. न्यूज एजेंसी ANI के अपडेट्स में बताया गया कि तूफान के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ी संख्या में पेड़ टूट गए, घर ढह गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए. साथ ही सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ.

रविवार रात 8.30 बजे बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर आईलैंड (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के नजदीकी तटों पर लैंडफॉल शुरू हुआ था, जो 4 घंटे से ज्यादा जारी रहा. IMD के अनुसार, “चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाएगा। ANI ने चक्रवात रेमल के असर के कई वीडियो जारी किए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश और तूफान से बंगाल पर क्या असर पड़ा. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया है। तूफान आज, रविवार (26 मई) आधी रात पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराते हुए IMD के अनुसार, “चक्रवात ‘रेमल’ कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाएगा।”