Fatehpur: वैसे तो पुलिस हमेशा आपकी मदद करती है, लेकिन अब आप भी अपने स्तर से पुलिस की मदद कर सकते हैं। जी हाँ यदि आपके यहां घर के बाहर या प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, तो आप फतेहपुर पुलिस को एक्सेस देकर अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का सुपरविजन देख रहे बृजेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक निजी स्तर पर 4719 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके साथ ही 22 थानों के 110 कैमरे भी सक्रिय किये गए हैं। जिससे जिला स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम से जिले भर की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। थाना स्तर पर प्रति थाने पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये सभी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़ गए हैं।
उन्होंने बिंदकी थाना क्षेत्र के जफराबाद की लाइव फुटेज दिखाते हुए इसका एक नमूना भी दिखाया। यह कैमरा निजी स्तर पर लगा हुआ है। इसका एक्सेस सीसीटीवी कंट्रोल रूम के पास है। सुपरविजन देख रहे बृजेश द्विवेदी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या कारोबारी अपने घर, प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी लगवा सकता है। इसके साथ ही आईपी एड्रेस और पासवर्ड देकर पुलिस की मदद कर सकता हैं। इससे अपराध होने की संभवानाओं पर लगाम लगेगी।