पटना: नीतीश कुमार ने रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह पिछले 18 सालों से बिहार के सीएम हैं (जीतनराम मांझी के 9 महीने के कार्यकाल को छोड़कर)। इससे पहले वह रेल मंत्री, केंद्र में कृषि मंत्री और सांसद भी रहे हैं। करीब 30 सालों से सांसद, केंद्रीय मंत्री, विधान परिषद सदस्य और मुख्यमंत्री रहने के बाद भी नीतीश कुमार महज 1.64 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर तो उनके बेटे निशांत हैं। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार उनसे 5 गुना अमीर हैं। 1 जनवरी, 2024 को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां 1.64 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं उनके बेटे निशांत कुमार के बैंक खातों में एफडी और जमा राशि के रूप में 1.28 करोड़ रुपए हैं।