नई दिल्ली: रिटायर या कहें पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को BSF, CISF और RPF की नौकरी में 10 प्रतिशत की रिजर्वेशन दिया जाएगा। साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बीएसएफ में रिजर्वेशन
गृह मंत्रालय ने लिखा कि बीएसएफ ने रिटायर या कहें पूर्व अग्निवीरों को 4 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद फोर्स में शामिल करने के लिए अनुकूल माना है। इस कारण महानिदेशक ने कहा कि उन्हें (पूर्व अग्निवीरों) 10% रिजर्वेशन और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाए। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है।
BSF 4 साल के अनुभव वाले पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है। महानिदेशक @BSF_India का कहना है इन्हें बल में 10% आरक्षण व आयु में रियायत दी जाएगी। पीएम श्री @narendramodi के नेतृत्व व गृह मंत्री श्री @AmitShah के मार्गदर्शन में ये निर्णय बलों को मजबूत करेगा। pic.twitter.com/fbWgI47Dk3
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024
CISF के कांस्टेबल पदों पर भर्ती में रिजर्वेशन
गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में लिखा कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत CISF पूर्व-अग्निवीरों को फोर्स में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा इन्हें (पूर्व अग्निवीरों) कांस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10% रिजर्वेशन और आयु सीमा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत दी जाएगी।
गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत CISF पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक @CISFHQrs ने कहा इन्हें कॉंस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण और आयु व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत मिलेगी। @HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/xm3FGV7fye
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024
RPF में भी छूट
वहीं, एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्रालय ने बताया कि RPF में भी पूर्व अग्निवीरों रियायत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने लिखा कि आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों को आयु में छूट और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि यह निर्णय सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने में बहुत मददगार साबित होगा।
RPF is all geared up to welcome ex-Agniveers into the force with age relaxation and exemption from PET. DG @RPF_INDIA says, this decision will go a long way in strengthening the security forces.@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/3jBm8WhUnc
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024