इस बार कैसा होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सामने आई बड़ी जानकारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर काँग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर केंद्रित घोषणाएं की जा सकती हैं। कांग्रेस युवाओं को लेकर बड़े वादे कर सकती है जिसमें रोजगार देने से लेकर बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम शामिल है। वहीं अग्निवीर योजना को बंद करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने के वादे की भी घोषणा की जा सकती है।

पार्टी का फोकस महिलाओं पर भी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिलाओं को खातों में सीधे पैसे भेजने की घोषणा की जा सकती है। पार्टी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी कर सकती है। वहीं किसानों को एमएसपी की गारंटी देने का वादा, कृषि यंत्रों को जीएसटी से फ्री करने या कम करने का वादा किया जा सकता है. पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का वादा पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में कर सकती है। इसके अलावा जातीय जनगणना और उसके आधार पर आरक्षण का वादा भी पार्टी कर सकती है।