लोकसभा चुनाव खत्‍म होते ही यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्‍मेदारी?

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते मंगलवार को कैबिनेट बैठक कर तबादला नीति को मंजूरी दी थी। इसके बाद बुधवार (12 जून) को ही प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक वह विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर कार्यरत थे। वहीं, डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन नियुक्त किया गया है, जो स्टडी लीव पूरी कर अमेरिका से वापस लौटे हैं।

आईएएस ट्रांसफर लिस्ट में डॉ. आदर्श सिंह को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वे जीएसटी कमिश्नर के पद पर तैनात किए गए हैं। आबकारी आयुक्त आदर्श को जीएसटी कमिश्नर के पद पर भी काम करना होगा। दरअसल, मिनिस्ती एस दो महीने की छुट्टी पर गई हैं, जिसके बाद डॉ. आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, आईएएस विजय कुमार को विशेष सचिव खनन एवं अतिरिक्त प्रभार नियुक्ति को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया है।

30 जून तक प्रदेश में हो सकते हैं और तबादले

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 के बाद यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। जल्द ही प्रदेश सरकार इस पर फैसला ले सकती है। सरकार ने 11 जून को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत 30 जून तक प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे।

ताकतवर नौकरशाह में होती है धनंजय शुक्‍ला की गिनती

आईएएस धनंजय शुक्ला को उत्‍तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में ताकतवर नौकरशाह के रूप में गिना जाता रहा है। वे सरकार के करीबी प्रशासनिक अधिकारियों का रुतबा रखते थे। नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव के तौर पर उनकी नियुक्ति थी। इस कारण सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी होने की भी चर्चा थी। हालांकि, 2015 बैच के इस आईएएस अधिकारी को अब नियुक्ति विभाग से हटा दिया गया है। उन्हें अपर आयुक्त जीएसटी बनाया गया है। माना जा रहा था कि उनके विशेष सचिव से हटाए जाने के बाद माना जा रहा था कि किसी जिले के डीएम बनाया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव खत्‍म होते ही यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्‍मेदारी?

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव पद से धनंजय शुक्ला को हटाए जाने के बाद अपर आयुक्त राज्य कर के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार को उनकी जगह नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वह विशेष सचिव खनन के पद पर भी काम कर रहे थे। धनंजय शुक्ला का नियुक्ति विभाग से हटना बड़ी घटना बताई जा रही है।