Bareilly News: आईएएस सूर्य कुमार यादव ने डोहरा ब्रांच में बच्चों को दिए सफलता के मंत्र

जीआरएम स्कूल की डोहरा ब्रांच में बच्चों से हुए मुखातिब

Bareilly News: जीआरएम स्कूल के 2012 बैच के विद्यार्थी सूर्य कुमार यादव बिहार कैडर से आईएएस अधिकारी बन गए हैं। शुक्रवार को वे जीआरएम स्कूल की डोहरा ब्रांच में बच्चों से मुखातिब थे। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य तय करने से लेकर लक्ष्य प्राप्ति और फिर अपने दायित्वों को ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से निभाने संबंधी बहुत सी टिप्स दीं। उन्होंने बच्चों से कहा कि चाहे हम जो भी लक्ष्य तय करें, उसमें अपना शत प्रतिशत परिश्रम देना आवश्यक है। उन्होंने बोर्ड के विद्यार्थियों को कहा कि स्कूल की पढ़ाई और स्वाध्याय का कोई अन्य विकल्प नहीं।

इससे पहले विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्राचार्य शील सक्सेना ने आईएएस सूर्य कुमार यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधक जौली ने कहा कि विद्यालय के बच्चे तरक्की करके जब ऊंचे मुक़ाम हासिल करते हैं तो गर्व का अनुभव होता है कि समाज के लिए हम कुछ अच्छा कर रहे हैं। सचमुच बच्चों की तरक्की ही हमारी जीवनी शक्ति है।