वाराणसी में सीएम योगी ने दी कार्यकर्ताओं को नसीहत, बोले- अति आत्मविश्वास से बचना होगा

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से पीएम मोदी की जीत बड़ी होगी। वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा। इसमें रत्तीभर संदेह नहीं है। मगर हमें अति आत्मविश्वास से बचकर काम करना होगा। याद रखें अति आत्मविश्वास हमेशा घातक होता है। यह नसीहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दी।

मुख्यमंत्री रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को इतने अधिक वोटों से जिताएं कि पूरा देश काशी की जनता पर गर्व करे। हमें जीत के साथ ही मतों के अंतर का रिकॉर्ड बनाना है।

अंतिम चरण में होगा वाराणसी में चुनाव

वाराणसी का चुनाव अंतिम चरण में होगा। उस दौरान प्रचंड गर्मी होगी। ऐसे में बूथ प्रबंधन करना या फिर घर-घर जनसंपर्क करना बड़ी चुनौती रहेगी। जरूरी है कि बूथ प्रबंधन का काम अभी से शुरु कर दिया जाए। यह मानकर चलें कि बूथ प्रबंधन का काम अप्रैल में ही पूरा करना है। बूथ प्रबंधन जितना शक्तिशाली और मजबूत होगा, उतनी ही बढ़त हमें मिलेगी। इसीलिए जनसंपर्क अभी से तेज कर दें। ज्यादा से ज्यादा घरों में पहुंचें और संपर्क करें।

सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाइए: सीएम

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की जीत बड़ी करने और उनके द्वारा देश, प्रदेश और काशी के लिए किए कार्यों के प्रति यह कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाइए। हमारे लिए लक्ष्य तब आसान हो जाएगा, जब सरकार के कराए विकास कार्यों को जनता बोलने लगे।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों द्वारा अब तक की गई चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। विधानसभा प्रभारियों ने बताया कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खुल गए हैं। इन कार्यालयों से रोजाना जनसंपर्क, वोटर पर्ची वितरण समेत अन्य सभी काम हो रहे हैं। बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।