स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार (14 अक्टूबर) यानी आज खेला जाएगा। मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से होगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल की वापसी हुई है, जबकि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
ईशान की जगह खेलेंगे गिल
शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में वापसी की है। उन्होंने ईशान किशन की जगह ली। शुभमन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती 2 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल सके थे। उन्हें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेंगू हो गया था, जिससे रिकवर करने में उन्हें 8-10 दिन का समय लग गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।