इंग्लैंड के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाली दूसरी टीम बनी इंडिया, पहली बार अफगानिस्‍तान के खिलाफ ही हुआ था ऐसा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम का जीत का सिलसिला टी20 विश्व कप 2024 में लगातार जारी है। टीम इंडिया ने गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारत की यह इस संस्करण में चौथी जीत रही।

बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भारत के 181 रन के जवाब में अफगानिस्तान की पारी 134 रन पर सिमट गई थी। राशिद खान की टीम के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा की टीम 2022 में बनाए गए एक रिकॉर्ड को भी तोड़ने की दहलीज पर है।

भारतीय टीम ने किया ये कारनामा

अफगानिस्तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। यह टी-20 विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार है जब किसी टीम के 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे हों। पहली बार भी अफगानिस्तान के खिलाफ ही ऐसा हुआ था। टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने पर्थ में अफगानिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को कैच आउट कर पवेलियन भेजा था। अब भारत इंग्लैंड के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। ब्रिजटाउन में भारतीय गेंदबाजों का अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था।

भारत की लगातार आठवीं टी-20 जीत

वहीं, टीम इंडिया की टी20 में लगातार आठवीं जीत रही है। भारत का यह जीत का सिलसिला दिसंबर 2023 से चला आ रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैच नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 के बीच जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे। वहीं, जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 के बीच भारतीय टीम ने लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे। रोहित शर्मा अगर अगले दो मैच जीतते हैं तो नौ मैचों को पीछे छोड़ देंगे। वहीं, अगर भारतीय टीम फाइनल भी जीतने में कामयाब रहती है तो लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी-20 विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया और सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। सूर्या ने 28 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए।