लखनऊ: अक्टूबर माह की 29 तारीख को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में लगभग 50 हज़ार दर्शकों का जमावड़ा लगेगा। जिसको देखते हुए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक की है। इस दौरान यह तय किया गया है कि 29 अक्टूबर को शहीद पथ पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा। वहीं, सिटी बस और ऑटो, शहीद पथ से होते हुए स्टेडियम तक जा सकेंगे। हालांकि, इन्हें भी 500 मीटर की दूरी पर ही रोक लिया जाएगा।
बता दें कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मैच के दिन सिटी बस व ऑटो के स्टापेज पुलिस तय करेगी। दोनों टीमों के आने-जाने के समय रास्ता पूरी तरह से रोक दिया जायेगा। यह भी अपील की गई है कि मैच देखने आने वाले दर्शक शहीद पथ पर रांग साइड न चलने की कोशिश करें। पलासियो मॉल में वाहन पार्क करने के इंतजाम किए गए हैं। भारत व इंग्लैण्ड के मैच में भीड़ को देखते हुए तय हुआ है कि स्टेडियम के आस पास पुलिस बढ़ायी जाएगी। दूसरे जिलों से कॉफी पुलिस बल आने के अलावा एटीएस कमाण्डो व निजी सुरक्षा एजेन्सियों के कर्मचारियों की डयूटी तय की जा चुकी है।