Indian Railways Coolie: रेल गाड़ी में सफर करना महंगा हो सकता है। ऐसे इसलिए क्योंकि रेलवे बोर्ड की ओर से कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया गया है। कई साल बाद रेलवे की ओर से ऐसा बदलाव किया गया है। बढ़ती महंगाई और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिहाज से रेलवे बोर्ड ने कुलियों की मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है।
कुलियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात!
रेलवे बोर्ड की ओर से कुलियों को भी रेल कर्मचारियों की तरह सुविधाओं का फायदा दिया जा रहा है। करीब 5 साल बाद रेलवे बोर्ड ने सामान ढोने वाले कुलियों की मेहनताना में बढ़ोतरी कर दी है। बोर्ड के आदेश के अनुसार देश के सभी 68 डिविजनों में नए रेट को लागू किया जाएगा।
कुलियों की मजदूरी के नए रेट
रेलवे बोर्ड ने कुलियों की मजदूरी के नए रेट जारी कर दिए हैं। इसके तहत यात्रियों को 40 किलो से ज्यादा वजन के सामान के लिए 340 रुपये देने होंगे। इससे पहले 250 रुपये का भुगतान की जाता था। वहीं, स्ट्रेचर पर बीमार व्यक्ति को लाने के लिए कुलियों की मजदूरी के लिए नए रेट 270 रुपये कर दिए गए हैं। इससे पहले 200 रुपये का भुगतान किया जाता था। व्हील चेयर पर बुजर्ग या किसी बीमार व्यक्ति को लाने के लिए भी कुलियों की मजदूरी में बदलाव हुआ है। नए रेट के अनुसार 130 रुपये के बजाए 180 रुपये का भुगतान करना होगा।
बता दें की कुलियों की मजदूरी में हुए बदलाव सभी रेलवे स्टेशन पर लागू नहीं होंगे। देश के बड़े रेलवे स्टेशनों A1 और A कैटेगरी पर नए रेट लागू होंगे। वहीं, छोटे रेलवे स्टेशनों पर कुलियों की मजदूरी कम रहेगी।