Indian Railway गर्मियों में यात्रियों को देने जा रही ये बड़ी सौगात

Indian Railways Summer Train: भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए लाखों यात्रियों की बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है. रेलवे की यह तैयारी इसलिए है क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है. रेल मंत्रालय ने इस परेशानी से निपटने के लिए खास तैयारी कर रहा है. इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में 43 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है. जिससे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से भी छुटकारा मिल सकता है.

रिकॉर्ड 9,111 फेरों का संचालन

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में वृद्धि को देखते हुए रेलवे गर्मी के दौरान ट्रेनों में रिकॉर्ड 9,111 फेरों का संचालन करने वाली है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में पर्याप्त वृद्धि होने वाली है. साल 2023 में 6,369 अतिरिक्त ट्रेनों की पेशकश की गई थी. जबकि, इस बार ट्रेनों की फेरों की संख्या में 2742 की बढ़ोतरी की जा रही है. जो कि, रेलवे यात्रियों की मांग को पूरा करने का प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

किस जोन में कितनी ट्रेन?

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारतीय रेलवे, प्रमुख रेल मार्गों पर निर्बाध गति से यात्रा सुनिश्चित कराने और देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्ति ट्रोनों को सावधानीपूर्वक चलाने की योजना बनाई गई है. इन 9,111 अतिरिक्त ट्रेनों में सबसे अधिक पश्चिम रेलवे 1,878 ट्रनों का संचालन करेगी. फिर, उत्तर पश्चिम रेलवे 1,623 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगी. वहीं, दक्षिण मध्य रेलवे 1,012 और पूर्व मध्य रेलवे 1,003 ट्रेनों का संचालन करेगी.

क्यों लेना पड़ा रेल मंत्रालय को यह फैसला?

रेल मंत्रालय ने यह फैसला पीआरएस में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की लिस्ट के अलावा हेल्प लाइन नंबर 139 पर मिली सूचना और मीडिया रिपोर्ट्स व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिली सूचनाओं के आधार पर किया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि देश भर में फैले तमाम रेलवे जोन्स ने अतिरिक्त यात्राओं को संचालित करने के लिए कमर कस ली है.