लखनऊ: आगामी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप का मैच है। इस मैच में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। मैच को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों के प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे ही स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। यही नहीं, इस दिन शहीद पथ और स्टेडियम रोड पर उस दिन सिर्फ दर्शकों को आने-जाने की अनुमति मिलेगी। बाकी राहगीरों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 29 अक्टूबर के क्रिकेट मैच की तैयारी के लिए जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने डालीगंज स्थित कार्यालय में रविवार को परिवहन विभाग, ऑटो यूनियन संघ के पदाधिकारियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पलासियो माल की पार्किंग होगी इस्तेमाल
दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मैच के दौरान शहीद पथ पर कोई गाड़ी नहीं रुकेगी। वाहन उठाने के लिए शहीद पथ पर क्रेन मुस्तैद रहेगी। मैच के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज बसों पर भी रोक है। दर्शकों की सुविधा के लिए केवल सिटी बसों का आवागमन होगा। ट्रैफिक डायवर्जन का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसी तरह कमर्शियल, छोटे या बड़े वाहन भी डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा बसें भी शहीद पथ और अहिमामाऊ चौराहे पर नहीं रुकेंगी। इनके लिए दूसरे स्टॉपेज तय किए जाएंगे। स्टेडियम के पास बने पलासियो माल की पार्किंग में एंट्री के लिए आम दिनों में सिर्फ एक गेट खोला जाता है। दर्शकों की सुविधा के लिए 29 अक्टूबर को इस पार्किंग के पांचों गेट खोले जाएंगे। इससे दर्शक आसानी से स्टेडियम के पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगे।