तेल अवीव/नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास और इजराइल की जंग का शनिवार (14 अक्टूबर) को आठवां दिन है। इससे पहले शुक्रवार देर रात इजराइली सेना बॉर्डर पार कर टैंकों के साथ गाजा में घुस गई। सेना ने कहा कि वो अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में घुसी है।
वहीं, जंग का असर अब वेस्ट बैंक पर दिख रहा है, क्योंकि वहां भी 49 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। यहां अब तब 950 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा रातभर हुई इजराइली बमबारी में गाजा छोड़कर जा रहे 70 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले इजराइल ने गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने का अल्टीमेटम दिया था। उधर, भारत ने अबतक अपने 447 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है।
1500 आतंकियों और 1900 फिलिस्तीनियों की मौत
शनिवार को फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 1900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें 614 बच्चे और 370 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 7600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर इजराइल ने कहा कि उसने करीब 1,500 आतंकवादियों को मारा है।
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल के गाजा सिटी खाली करने के आदेश को तुरंत वापस लेने की अपील की है। वहीं, इजराइली बमबारी के डर से उत्तरी गाजा के लोग पैदल भी अपने घर छोड़कर निकल गए हैं। अब तक 4 लाख लोग गाजा छोड़कर जा चुके हैं। इस पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि ये दूसरे नकबे जैसा है।