गाजा के कई लोग राहत सामग्री (खाना) लेने पहुंचे, जिन पर इजराइली सैनिकों ने फायरिंग कर दी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस फायरिंग में 112 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 760 लोग घायल हुए हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि भीड़ पर सैनिकों ने फायरिंग इसलिए की, क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ। एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि अल नाबुल्सी शहर में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक पहुंचा था। इसे लोगों ने घेरना शुरू कर दिया। ट्रक के पास ही इजराइली सेना के टैंक और सैनिक खड़े थे। लोग उनकी तरफ भी बढ़ने लगे, जिस कारण सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी और भगदड़ मच गई।
हमें इनसे खतरा महसूस हुआ: इजराइली सैनिक
इजराइली सेना ने कहा कि सभी लोगों ने जरूरत का सामान लूटना शुरू कर दिया। वो हमारी तरफ बढ़ रहे थे, हमें लगा वो लोग खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए फायरिंग की। बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 24 अस्पताल और 123 एंबुलेंस तबाह हो चुकी हैं। इस जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।