‘मोहब्बत की दुकान’ से हुई थी शुरुआत, अब ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली बातें हो रही: पीएम मोदी

PM Modi: तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के सिपहसालार राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ की शुरुआत चुनाव से पहले ‘मोहब्बत की दुकान’ से हुई थी, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते यह कमजोर हो गई. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ‘शहजादे’ (कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा) अब ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने की बात करके समाज में जहर घोल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणी का भी परोक्ष रूप से जिक्र किया. मोदी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले ‘शहजादे के सलाहकार’ ने दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकियों की तरह बताया है. उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब है कि तेलंगाना के लोग अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप जानते हैं क्यों, क्योंकि उन्हें आपकी त्वचा का रंग पसंद नहीं है. अब कांग्रेस त्वचा के रंग के आधार पर तय करेगी कि कौन अफ्रीकी है और कौन भारतीय.’’

कांग्रेस की नफरतकी हर दिन पोल खुल रही: प्रधानमंत्री

हिंदुओं और उनकी संस्कृति के प्रति कांग्रेस की ‘नफरत’ की हर दिन पोल खुलने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि ‘शहजादे’ को पढ़ाने वाले नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था. महबूबनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि ‘कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी मनाना भारत की अवधारणा के खिलाफ है.’

हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं. उन्होंने सर्टिफिकेट देकर इसे भी राष्ट्र-विरोधी बताया है. रामनवमी पर पूजा करते हैं या नहीं? क्या आप दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं कि नहीं? क्या आप पूजा करके राष्ट्र विरोधी गतिविधि करते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने ही देश में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है. क्या वे इसी वजह से वोट जिहाद की बात कर रहे हैं?’’

देश में यह प्रमुख विपक्षी पार्टी हिंदू विरोधीहै: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस मजहब और जाति के नाम पर देश को बांटती है. कांग्रेस जानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है. कांग्रेस भी जानती है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने उसका विरोध किया था.’’ आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए, शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रमुख विपक्षी पार्टी ‘हिंदू विरोधी’ है और यह जानती है कि मजहब आधारित आरक्षण असंवैधानिक है. बावजूद इसके वो मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने पर तुली हुई है.

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए ‘आरआर टैक्स’ का उल्लेख किया और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी इसे लेकर मीडिया में स्पष्टीकरण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संकेत देता है कि इससे कौन जुड़ा हुआ है.