22 जनवरी नई आभा लेकर आई है: पीएम मोदी

बहुत कुछ कहना चाहता हूं… कंठ अवरुद्ध है

अयोध्या: सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए। 22 जनवरी, 2024 सूरज एक नई आभा लेकर आया है। प्राणप्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने ये बाते कही। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन कंठ अवरुद्ध है। संबोधन के दौरान पीएम मोदी भवुक नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यह क्षण अलोकी और पवित्र है। सदियों की तपस्या और धैर्य के बाद राम लौटे हैं। उन्होंने भगवान राम से क्षमा मांगते हुए कहा कि हमारो पुरुषार्थ त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी, जिसकी वजह से सदियां बीत जाने के बाद भी यह कार्य नहीं कर पाए। लेकिन आज यह कमी पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि श्री राम हमें अवश्य क्षमा करेंगे। हजार साल बाद भी लोग आज की तारीख और इस पल की चर्चा करेंगे। यह रामकृपा ही है कि हम इस पल को जी रहे हैं और इसे अपनी आंखों से देख रहे हैं।