लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 7 सितंबर को वह घड़ी आ ही गई, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। शाह रुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देते ही ऐसी दहाड़ मारी कि अब तक अच्छा कर रही पिछली सभी फिल्मों का इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे में इतिहास रच दिया और दूसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई का यह सिलसिला जारी रहा। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में ‘जवान’ की दो दिन की कमाई लोगों की उम्मीदों से भी ज्यादा निकली। एटली कुमार की पहली बॉलीवुड डायरेक्टोरियल मूवी ‘जवान’ ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं जवान फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि ‘जवान’ इस साल की सबसे ज्यादा बड़े नंबर्स से ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।