मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। इसी बीच फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में गुरुवार को मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। यहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सामने बड़ी मांग रख दी। जया प्रदा ने कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि जया प्रदा गुरुवार को अभद्र टिप्पणी के मामले में मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुई। वो पिछले काफी समय से गैरहाजिर चल रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए थे। जया प्रदा ने कोर्ट में हाजिर होकर अपने खिलाफ गैरजमानती वारंट रिकॉल कराए और कोर्ट को मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए बताया कि वो बीमार थी, इसलिए कोर्ट नहीं आ सकीं।
चुनाव लड़ने पर कही ये बात
अदालत से बाहर आने के बाद जया प्रदा में मीडिया से भी बात की। जब उनसे चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा के अनुसार पार्टी हमारा नाम घोषित करें ऐसा तो नहीं है। लेकिन, शीर्ष नेता जो समझते हैं कि मैं यहां से चुनाव लड़ने में सक्षम हूं तो मुझे इशारा दें, मैं वहां चुनाव लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं और उसी रूप में मैं सेविका के तौर पर भी काम करने को तैयार हूं। पार्टी जहां पर मुझे लड़ाएंगी मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।