UP Politics: एनडीए में जा सकते हैं जयंत चौधरी, चर्चाओं का दौर शुरू, जानिए वजह  

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन यानि इंडिया अलायंस अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस गठबंधन में शामिल सपा और रालोद के बीच एक सीट को लेकर बात बनती नहीं दिख रही है। पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है। और एक बार फिर चर्चा हो रही है की सीटों को लेकर चल रहे विवाद के कारण जयंत चौधरी एनडीए में जा सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो सपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी अपना और निशान रालोद का रहने की शर्त रखी है। रालोद कैराना और बिजनौर पर तो राजी है, लेकिन मुजफ्फरनगर पर पेंच फंस गया। रालोद ने ऐसी स्थिति में अपने हिस्से की सीटें बढ़ाने की बात रखी है। राजनीतिक गलियारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के उदाहरण देकर चर्चा गरम है कि सियासत में कभी भी कुछ भी हो सकता है।