मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद गुरुवार (11 जुलाई) को पहली बार मेरठ पहुंचे। वह सबसे पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जन शिक्षण संस्थान जोनल कांफ्रेंस में शामिल हुए। इसके बाद सरधना में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि NDA की सरकार जन सरोकार पर भरोसा करती है, जनता के हित में योजनाएं बनाने से लेकर उन योजनाओं को जमीनी स्तर तक सफल बनाने के लिए काम करती है। हमारा विजन समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, विकसित भारत के सपने को साकार करना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए NDA सरकार अपनी प्रतिबद्धता, रणनीतिक योजनाएं एवं दृढ़ता के साथ भारत को एक वैश्विक लीडर के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रयासरत है।
सरधना में किया अस्पताल का उद्घाटन
आरएलडी के प्रवक्ता सुनील रोहटा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री आज दोपहर के समय सीसीएसयू पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए। इसके बाद वह दोपहर में भूनी चौराहा सरधना स्थित द्रोण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया।