नई दिल्ली: जिंदल स्टील वर्ल्ड ग्रुप ओडिशा में एक बड़ी धनराशि निवेश करके यहां इलेक्ट्रिक कार, ईवी बैटरी और कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। इसके लिए कंपनी ने 10 फरवरी को राज्य सरकार (Odisha Government) के साथ एमओयू साइन की है। कंपनी कटक में इलेक्ट्रिक व्हीकल और ईवी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक प्लांट लगाएगी।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप अपना दूसरा प्लांट पारादीप में लगाएगी, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित कंपोनेंट्स बनाए जाएंगे। इन दोनों प्लांट के लिए कंपनी ओडिशा में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इनमें से 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कटक प्लांट और 15,000 करोड़ रुपये का निवेश पारादीप में प्लांट लगाने के लिए किया जाएगा।
प्लांट के लिए दो चरणों में किया जाएगा निवेश
JSW Group ने बताया कि यह निवेश दो चरण में किया जाएगा। साथ ही वह गुजरात और तमिलनाडु की तरह ओडिशा में ईवी निर्माण का पूरा इकोसिस्टम तैयार करेगी। जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एडवांस टेक्नोलॉजी की सहायता से तैयार होने वाले 50 गीगावॉट का ईवी बैटरी प्लांट लगाया जाएगा। इसमें सवारी इलेक्ट्रिक वाहनों और कमर्शियल वाहनों के लिए बैटरियां तैयार होंगी। इसके अलावा यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल, कॉपर स्मेल्टर, लिथियम रिफाइनरी और EV से संबंधित कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तैयार की जाएगी।
निवेश से 11 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के इस प्रोजेक्ट से 11,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने का अनुमान है। कंपनी ने बताया कि पारादीप में 7,000 और कटक में 4,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आस-पास सपोर्टिंग सर्विस के लिए नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे। यह एमएसएमई विकास को बढ़ावा देगा, ऑटो कंपोनेंट सप्लाई चेन और सर्विस सेक्टर में ढेर सारे रोजगार के अवसर खोलेगा।