नई दिल्ली: यूपी से लेकर राजस्थान तक भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जोधपुर, बीकानेर व कोटा संभाग में अनेक जगह ‘हीटवेव व तीव्र हीटवेव’ दर्ज की गई. वहीं आज सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला. मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. मई का महीना जाते-जाते लोगों को गर्मी की भीषण मार देके जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग की मानें दो अगला महीना भी राहत भरा नहीं रहने वाला है.
जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू चलेगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज सोमवार को पूर्वानुमान लगाते हुुए कहा कि जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू चलेगी. आईएमडी ने कहा, “दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.”
देश के इन हिस्सों में गर्मी का रहेगा यह हाल
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले महीने के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में सामान्य से ऊपर गर्मी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, ”जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के चरम उत्तरी भागों और पूर्व व उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे होने की संभावना है.”
गर्मी को लेकर मौसम विभाग की सलाह
आईएमडी ने कहा है कि गर्मी के दौरान बुजुर्गों और स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों जैसी कमजोर आबादी को गर्मी से संबंधित बीमारियों के जोखिम का सामना करना पड़ता है. लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी से बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ता है, लोगों के शरीर में भी पानी की कमी हो जाती है.
आईएमडी ने आगे कहा, ”अधिकारियों को शीतलन केंद्र खोलना चाहिए और सलाह जारी करके इसके लिए सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए. गर्मी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ये कदम महत्वपूर्ण हैं. गर्मी के दौरान सुरक्षित रहने के लिए व्यक्ति को हाइड्रेटेड रहना होगा, अधिकतम ठंडे वातावरण में रहना होगा और गर्मी के घंटों के दौरान तेज गतिविधियों से बचना होगा.