बरेली: चौपला गिहार बस्ती से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम में निकाली गई। श्री माता रानी के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा में बड़ी सुंदर-सुंदर झांकिया थीं। यह शोभायात्रा चौपला गिहार बस्ती से शुरू होकर चौपला चौराह, सिटी स्टेशन, मालगोदाम, श्मशान भूमि फाटक, सिटी श्मशान भूमि होकर मानावीर बाबा के स्थान पर समाप्त हुई। इस कलश शोभा यात्रा में अमित गिहार पूर्व पार्षद, सुनिल गिहार, शिवम गिहार, राजकुमार, रोहित गिहार, शीशा गिहार राधे लाल गिहार, बिक्की, मदन, धीरज गिहार, छोटू गिहार सहित काफी बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।