माता कात्यायनी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु

बस्ती: आगामी 22 जनवरी को कप्तानगंज विकासखण्ड के महादेवरी गांव में माता कात्यायनी की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र के साथ क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जनों की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। माता के जयकारे और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा महादेवरी स्थित माता कात्यायनी मंदिर से निकलकर देवरी, ठुठवा होते हुए पिनेसर गांव के मनवर घाट पर कलश में जल भरने के उपरांत पेड़ारी, गंगापुर होते हुए पुनः महादेवरी पहुंची। प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के आचार्य ने बताया कि कलश यात्रा के उपरांत शुक्रवार को माता जी का जलाधिवास तथा दुग्धदिवास, शनिवार को माता जी का अन्नाधिवास, रविवार को महास्नान, नगर भ्रमण एवं शैय्याधिवास, सोमवार को माता जी की स्थापना तथा पूर्णाहुति तथा मंगलवार को विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम निर्धारित है।