ED के समक्ष फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल, नोटिस को बताया गैरकानूनी

केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, वह एक बार फिर पेश नहीं होंगे। उन्होंने जवाब भेजा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नोटिस को गैरकानूनी बताया है। सवाल उठाया है कि समन चुनाव से पहले ही क्यों मिला।

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन ईडी का नोटिस गैरकानूनी है। इनकी नीयत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है। ये केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। चुनाव के ठीक पहले ही नोटिस क्यों जारी हुआ।