लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर तीखी जंग छिड़ गई है। सामाजिक न्याय के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- सामाजिक न्याय के नाम पर केवल अपना परिवार साधने का चतुर नाम है समाजवादी पार्टी। सपा बहादुर अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उनका पूरा कुनबा ही सत्ता की किसी न किसी कुर्सी से चिपका था। समाजिक न्याय की मलाई खुद के परिवार ने उड़ाई।
केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट को अखिलेश यादव के उस पोस्ट का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है जो उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा था। अखिलेश यादव ने मंगलवार को लिखा था- ‘सामाजिक न्याय’ एक आंदोलन है, इसमें हाथ-से-हाथ मिलाकर साथ चलना है। इसमें जितने लोग जुड़ते जाएँगे, ये आंदोलन उतना ही सशक्त होगा और उतनी ही जल्दी अपने मक़सद में कामयाब होगा।