लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अनुभव उन्हें हो रहा है वैसा अनुभव उन्हें जीवन में पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, मैं भावुक हूं, भाव-विह्वल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं। इसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीराम और भारत भक्ति को कांग्रेस/इंडी गठबंधन राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे! यह करोड़ों रामभक्तों का अपमान है। 11 दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के लिए रखने पर मोदी जी का सभी सनातनी स्वागत करते हैं।